Uttar Pradesh

चीन से वर्ष 1959 के युद्ध में वीरगति का प्राप्त सीआरपीएफ जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

रिजर्व पुलिस लाइन में पुष्प अर्पित करते हुए पुलिस अधीकारी

सोनभद्र, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत तिब्बत बार्डर पर वर्ष 1959 में चीनी सैनिकों के साथ हुए युद्ध में वीरगति काे प्राप्त हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों के सम्मान में मनाये जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में कार्यक्रम का आयाेजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व अन्य अधिकारियों ने अमर बलिदान जवानों को श्रद्धा-सुमन व पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया था। अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और इस युद्ध के दौरान 10 जवान शहीद हो गया, जबकि सात जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की कर्यव्य परायणणा और वीरता को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भाँति आज रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदान पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी गयी।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top