HEADLINES

ज्ञानवापी के वजूखाना की एएसआई सर्वे की मांग पर सुनवाई टली

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना का एएसआई से सर्वे कराने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में दो दिसम्बर को सुनवाई होगी।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ कर रही है। याची रेखा सिंह ने सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की है। याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना क्षेत्र की एएसआई से सर्वे कराने की मांग की गई है। हिन्दू पक्ष के वकील सौरभ तिवारी का कहना है कि वजूखाना का एएसआई सर्वे होने से ही विवादित स्थल के धार्मिक चरित्र का निर्धारण सुनिश्चित होगा। वहीं मुस्लिम पक्ष की सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थित बनाए रखने के आदेश का हवाला दे रहा है। इसलिए एएसआई सर्वे नहीं किया जा सकता। ऐसे में यह वाद सुनने योग्य नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top