जोधपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान उच्च न्यायालय की न्यायाधीश डॉ नूपुर भाटी ने रजिस्ट्रार सहकारी समिति राजस्थान और उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति सिरोही के अधिवक्ता की प्रारंभिक आपत्तियों के मद्देनजर जिला क्रिकेट संघ सिरोही के पूर्व सचिव संयम लोढ़ा की इस प्रार्थना पर कि क्रिकेट संघ के रविवार को होने वाले चुनाव स्थगित किए जाएं, पर सिर्फ यहीं आदेश पारित किया कि अपील प्राधिकारी अपील को शुक्रवार तक निस्तारित करें।
पूर्व विधायक और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संयम लोढ़ा और पूर्व अध्यक्ष सत्य मीणा ने रिट याचिका दायर कर कहा कि सहकारी समिति की ओर से गत 29 अक्टूबर को नोटिस तथा 12 नवंबर को जिला क्रिकेट संघ को भंग कर तदर्थ समिति बनाई गई है, उसे गैर कानूनी घोषित कर निरस्त किया जाएं।
रजिस्ट्रार सहकारी समिति तथा उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति सिरोही की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता समीर श्रीमाली ने कहा कि याची की ओर से उनके खिलाफ पारित आदेश की अपील दायर किए जाने को छुपाते हुए यह रिट याचिका दायर की गई है, सो रिट याचिका चलने योग्य नहीं है और याची एक साथ दो विकल्प नहीं ले सकता है। तदर्थ समिति के समन्वयक की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता राजेश शाह ने रिट याचिका को सारहीन बताया। प्रारंभिक आपत्तियों को देखते हुए याची के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन माथुर ने कहा कि उनकी अपील का निस्तारण करने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया जाएं। न्यायाधीश डॉ नूपुर भाटी ने रजिस्ट्रार सहकारी समिति को निर्देश दिए कि वे अपील प्राधिकारी को सूचित करें कि अपील का निस्तारण शुक्रवार तक करें।
(Udaipur Kiran) / सतीश