HEADLINES

हाई कोर्ट में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

jharkhand high court

रांची, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट में शनिवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी मो. इजहार अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में हाई कोर्ट की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

16 जनवरी को ईडी ने हजारीबाग स्थित अंसारी के आवास एवं फैक्टरी पर छापा मारा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज के हेराफेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपित है। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार की पहल पर खान विभाग के अधिकारियों ने इजहार अंसारी की कंपनी को कोल लिंकेज देने की अनुशंसा की थी।

ईडी ने मनरेगा घोटाला को लेकर की गई छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार का मोबाइल जब्त किया था। इस मोबाइल फोन से मिले तथ्य के आधार पर ईडी ने इजहार अंसारी के घर पर मार्च 2023 में भी छापा मारा था, उस दौरान उसके घर से 3.85 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top