HEADLINES

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट फाइल फाेटाे

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। इससे पहले नाै अगस्त को रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट ने आलमगीर आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पूर्व मंत्री ने अपनी बेल के लिए झारखंड हाई कोर्ट में गुहार लगायी है।

आलमगीर आलम को ईडी ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था। ईडी इसी केस में राज्य के वरीय आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से भी पूछताछ कर चुकी है। इस केस में आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इनके ठिकानों से एजेंसी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किये थे।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top