नई दिल्ली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने सिखों पर चुटकुले परोसने वाली बेवसाइट्स पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई गुरुवार काे आठ हफ्ते के लिए टाल दी है। आज जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण मसला है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वे इस संबंध में नोट कोर्ट में दाखिल करें।
याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी ने सिख महिलाओं की समस्या को उठाते हुए कहा कि उनकी वेशभूषा का मजाक बनाया जाता है। उन्होंने एक बच्चे की खुदकुशी का हवाला दिया, जिसमें उसने स्कूल में मजाक बनाये जाने पर ये कदम उठाया था। इसके पहले याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि करीब पांच हजार ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो सिखों का मजाक उड़ाती हैं। याचिका में इन वेबसाइट्स पर रोक की मांग की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पवन कुमार