
बिलासपुर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा महापौर उम्मीदवार पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज की मांग को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट की जस्टिस विभु दत्त गुरु की सिंगल बैंच ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष को गंभीरता से सुना। कोर्ट ने उत्तरवादियों को जवाब पेश करने 3 हफ्ते बाद का समय दिया है। दरअसल बसपा उम्मीदवार आकाश मौर्य ने संशोधित याचिका लगाई थी। वहीं अधिवक्ता अमृता दास ने याचिकाकर्ता का पक्ष रखा और निर्वाचन आयोग की संहिता के तहत उम्मीदवार को शपथपत्र में मांगे जाने पर उपलब्ध करने बात कही। जिसके लिए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन देने की बात रखी। वहीं कोर्ट ने उत्तरवादी के वकील को शपथपत्र दाखिल करने आदेश दिया है। अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद रखी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi
