नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज विमल यादव के उपलब्ध नहीं होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई। अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।
रशीद ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत देने की मांग की है। सांसद रशीद ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होकर कहा था कि संसद के पिछले सत्र में मुझे हिस्सा नहीं लेने दिया गया, इसलिए उसे संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत दी जाए। इसके पहले एडिशनल सेशंस जज चंदर जीत सिंह ने 21 नवंबर को सांसद रशीद से जुड़े मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को भेजने का आदेश दिया था, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज कर रहे थे।
(Udaipur Kiran) /संजय———–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम