HEADLINES

केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले को कर्नाटक ट्रांसफर करने की मांग वाली ईडी की याचिका पर सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने केरल के गोल्ड स्मगलिंग मामले को केरल से कर्नाटक ट्रांसफर करने की मांग करने वाली ईडी की याचिका पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस ह्रषिकेश राय की अध्यक्षता वाली बेंच ने ईडी के आग्रह पर सुनवाई छह हफ्ते के लिए टालने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील विवेक गुरनानी ने कहा कि एएसजी एसवी राजू उपलब्ध नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि ईडी को इस केस की पैरवी में रुचि है, क्योंकि इसके पहले भी ईडी सुनवाई टालने का आग्रह कर चुका है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी बार-बार इस मामले की सुनवाई टालने का आग्रह करता है। ऐसा लगता है कि ईडी इस मामले की सुनवाई के प्रति गंभीर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई 2020 को कस्टम विभाग ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से 24 कैरेट 30 किलोग्राम सोना बरामद किया था। सोने की कीमत चौदह करोड़ 82 लाख रुपये बताई जा रही है। एनआईए के अलावा इस मामले की जांच ईडी और कस्टम विभाग भी कर रहा है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————-

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top