
नई दिल्ली, 08 मई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग पर सुनवाई टाल दिया है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अभी इस पर सुनवाई नहीं हो सकती। इस पर सुनवाई 15 मई को होगी।
चीफ जस्टिस 13 मई को रिटायर हो रहे हैं। कोर्ट ने 12 फरवरी को सभी पक्षों को अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया था। इस मामले में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और बीजेपी नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।
पहले की सुनवाई में एडीआर की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग ने 2013 में आदेश देते हुए कहा था कि राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे में लाना चाहिए। इसके बाद एक और भी आदेश दिया था। इसके बाद भी आज तक इसको लागू नहीं किया गया।
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के आधार पर विधायिका को इसे लागू करने के लिए याचिका दाखिल नहीं की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
