
नालंदा, 11 मई (Udaipur Kiran) ।
जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार मे रविवार को आयोजित विशेष जनता की अदालत में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने 23 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनता दरबार में आए विभिन्न आवेदकों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिनमें सड़क व नाले के निर्माण, भूमि विवाद, योजनाओं के लाभ से वंचित रहने जैसे मामले प्रमुख थे।एक आवेदक द्वारा नाला और सड़क निर्माण से जुड़ी समस्या प्रस्तुत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।एक अन्य मामले में आवेदक ने बताया कि खरीदी गई भूमि पर मकान निर्माण में रुकावट आ रही है।
इस पर जिलाधिकारी ने अस्थावां अंचल अधिकारी एवं सारे थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से जांच व निष्पादन का निर्देश दिया।गंगाजल उद्भव योजना के अंतर्गत भुगतान लंबित होने की शिकायत पर उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा है।शहींप्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शिकायत के संबंध में भी जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए लाभार्थी को योजना का लाभ उपलब्ध कराने की बात कही है।
एक महिला आवेदक द्वारा पति द्वारा खेत बेचने से संबंधित विवाद को लेकर दी गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।अन्य आवेदकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को भी गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
