Uttar Pradesh

ग्राम पंचायत भड़ारीपुर में लगी जन चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

फोटो
औरैया
औरैया / फोटो

औरैया, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने शनिवार काे ग्राम पंचायत भड़ारीपुर में आयोजित जन चौपाल में पहुंची। उन्हाेंने उपस्थित ग्रामीण जनों से आम समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और ग्राम पंचायत में आने वाले सफाई कर्मी, आशा बहू, एएनएम, लेखपाल, पुलिस सहित अन्य कर्मियों के आने के संबंध में जानकारी की। इस दाैरान एक राय होकर सभी ने कहा कि यह सभी लोग समय-समय पर आते हैं और अपना कार्य भी करते हैं।

उन्होंने विद्यालयों में अध्यापकों के आने तथा दी जाने वाली शिक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए उपस्थित छात्र द्वारा पहाड़ा भी सुना, जिसमें छात्र ने सही पहाड़ा सुनाया। उन्होंने अभिभावकों से छात्रों की ड्रेस के लिए डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि के संबंध में पूछा और कहा कि प्राप्त धनराशि से बच्चों की ड्रेस खरीदे, जिससे विद्यालय में छात्रों में एकरूपता दृष्टिगत हो। उन्होंने ग्राम में विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और पंचायत सिक्रेटरी को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसका आवेदन आदि पूर्ण कराते हुए पात्रता के अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने उपस्थित जन से यह भी जानकारी की, कि किसी के द्वारा खुले में शौच तो नहीं की जा रही है जिस पर ग्रामीण बुजुर्ग ने स्वयं को खुले में शौच करने की जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह तो बीमारी बढ़ाने की स्थिति है इसलिए किसी को भी खुले में शौच नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को इज्जत घर दे रही है तो खुले में जाना दोषपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिसके पास इज्जत घर नहीं है वह अपना आवेदन करें जिससे इज्जत घर का आवंटन हो और खुले में शौच से होने वाली गंदगी से निजात मिल सके।

उक्त द्वय अधिकारियों ने चौपाल में उपस्थित गर्भवती माता को पोषण किट तथा नवजात शिशु को अन्नप्रासन कराते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्वास्थ्य के बारे में स्वयं सक्रिय रहे और गंदगी आदि न फैलाये तथा आवश्यकतानुसार टीकाकरण आदि भी करायें जिससे कोई बीमारी न फैले इसके लिए सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी दशा में गंदगी न फैले और साफ-सफाई सुनिश्चित रहे। उन्होंने इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में बरसात के समय बरसात के उपरांत पशुओं में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें जिससे पशुओं में कोई बीमारी न फैलने पाये।

इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानु प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी डॉ० इन्द्रा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जन व माताएं-बहनें आदि उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) कुमार / Mohit Verma

Most Popular

To Top