-स्वास्थ्य परीक्षण में निकले शुगर और बीपी के मरीज, महिलाओं में खून की कमी
प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं विनीता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सरस्वती परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली से ही बीमारी को दूर भगाया जा सकता है। स्वस्थ जीवन शैली ही खुशहाल जीवन का महत्वपूर्ण सूत्र है। नियमित व्यायाम के साथ ही संतुलित आहार और स्वस्थ वातावरण जरूरी है।
प्रो. सत्यकाम ने कहा कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करता आ रहा है। आज के भाग-दौड़ के समय में स्वास्थ्य परीक्षण करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। हर व्यक्ति को वर्ष में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए, जिससे हमें अपने स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। 75 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से वजन, लम्बाई, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल, शुगर तथा ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। चिकित्सकों ने महिलाओं में खून की कमी को गम्भीरता से लिया और खून बढ़ाने के लिए टॉनिक का सेवन करने के सुझाव दिए। स्वास्थ्य परीक्षण में अधिकांश मामले शुगर और ब्लड प्रेशर से सम्बंधित रहे। कार्य के दौरान थकान महसूस कर रहे कई लोगों को पहली बार पता चला कि उन्हें नियमित दिनचर्या बिगड़ने के कारण शुगर और ब्लड प्रेशर की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी प्रो.मीरा पाल ने अस्पताल प्रबंधन की तरफ से आए चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने आयोजन के रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आयोजन की सफलता के लिए कुलपति प्रो. सत्यकाम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey