Chhattisgarh

नगरनार क्षेत्र के स्कूलों में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

swasth shivir

जगदलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक किरण देव के संज्ञान व कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशानुसार नगरनार के क्षेत्र के आस-पास के स्कूलों में आज गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नगरनार में कुल 302, शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला नगरनार में कुल 116, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उपनपाल में कुल 35, शासकीय प्राथमिक शाला उपनपाल में कुल 46,शासकीय प्राथमिक शाला नगरनार में 57,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कस्तूरी में कुल 19 बच्चों का परीक्षण किया गया।

इस प्रकार कुल 575 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार बच्चों में सामान्य सर्दी,खांसी, बुखार, दांत, आंख, कान के जांच तथा सिकलसेल व अन्य जांच किये गये। शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर. मैत्री, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा चौहान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएल. दरियों व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम तथा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक फॉर्मासिस्ट, सीएचओ., लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, एनएनएम एवं अन्य स्टाफ द्वारा सेवायें दी गई।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top