Uttar Pradesh

कहीं नाव से तो कहीं पैदल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही स्वास्थ्य टीमें

कहीं नांव से तो कहीं पैदल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही स्वास्थ्य टीमें
कहीं नांव से तो कहीं पैदल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही स्वास्थ्य टीमें
कहीं नांव से तो कहीं पैदल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही स्वास्थ्य टीमें

लखीमपुर खीरी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के बाढ़ प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें नाव और पैदल चलकर पहुंच रही हैं। स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणाें काे

चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।

जनपद की चार तहसीलें बाढ़ से बहुत अधिक प्रभावित हैं और यही कारण है की इन सभी बाढ़ क्षेत्र में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। इसके दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। शनिवार को सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने विकास खंड नकहा के बाढ़ प्रभावित गांव खानीपुर व रहरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ. रामू सिंह भी मौजूद रहे। बाढ़ राहत शिविर पर उन्होंने दी जा रही दवाओं और उनकी उपलब्धता को देखा, मरीजों से बात की। उसके बाद में विकासखंड ईसानगर के ग्राम लुधौनी पहुंचे, जहां पर आशाओं से टीकाकरण के विषय में जानकारी की। आशाओं द्वारा बताया गया कि बाढ़ में भी टीकाकरण ना छूटे इसलिए वह सभी को जागरुक कर रही हैं। साथ ही लोगों को पानी को शुद्ध कर के पीने के बारे में भी बताया जा रहा है। इसी के साथ सीएमओ सिसैया पीएचसी, धौरहरा व रमियाबेहड़ सीएचसी पर भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्नेक बाइट और एंटी रेबीज की उपलब्धता को देखा।

सीएचसी फूलबेहड़ में अधीक्षक डॉ. पवन के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंची हुई टीमों का निरीक्षण कर ओआरएस जिंक व अन्य दवाओं का वितरण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. धनीराम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जसवंत नगर व कोइना पुरवा ईसानगर का भ्रमण किया गया, जहां पर विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी गई।

सीएससी खमरिया अधीक्षक डॉ. पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा दवाओं का वितरण किया गया। मोहम्मदी विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने स्वास्थ्य टीमों से भी उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली गई। निघासन तहसील में अधीक्षक डॉ. प्रमोद रावत स्वास्थ्य टीम के साथ नाव पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्त गांव जीतपुरवा पहुंचे, जो चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। गांव में भी पानी भरा है। लोगों को यहां पर स्वास्थ्य टीम ने दवाओं का वितरण किया। ओआरएस जिंक सहित अन्य संक्रामक रोगों से संबंधित मरीजों व अन्य बीमारियों के मरीजों को भी दवाई दी गई। बाढ़ प्रभावित सभी तहसीलों के अधीक्षकों को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा लगातार भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लारवा के छिड़काव के साथ ही लोगों को संक्रामक रोगों से बचने के लिए टिप्स भी देने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top