शिवपुरी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय जांच ने बैराड में बिना अनुमति के संचालित होने पर धाकड एक्स रे क्लिनिक को सील करने की कार्यवाही की है। इस पर कार्यवाही की भनक लगते ही बैराड में संचालित अन्य झोलाछापों के दुकाने बंद हो गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि पोहरी विकासखंड के बैराड से अबैध क्लिनिक संचालति होने की शिकायत प्राप्त हो रहीं थीं। जिनकी जांच के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया के नेतृत्व में जांच दल बनाया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्यए एएसओ आईपी गोयलए फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम को सम्मिलित किया गया। दल ने गुरुवार दोपहर अचानक धाकड एक्सरेए क्लिनिक पर छापेमार कार्यवाही की गई। इसका संचालन डॉ केएस धाकड के नाम से किया जा रहा है। उपस्थित एक्सरे संचालक कोई बैध पंजीयन के दस्तावेज नही दिखा सके। जिस पर एक्सरे को तत्काल सील करने की कार्यवाही को स्वास्थ्य विभाग के जांच दल ने सील करने की कार्यवाही की। धाकड एक्सरे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की खबर जैसे बैराड में फैली अन्य दुकानों पर जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती, वह बंद हो गई।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता