Jharkhand

फायलेरिया रोधक दवा खाने से बिगड़ी 50 छात्राओं की तबीयत, इलाजरत

इलाज के लिए अस्पताल पहुंची छात्रा

दुमका, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर प्रखंड के कुरुवा स्थित प्लस टू पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय की करीब 50 छात्राएं शुक्रवार को फाइलेरिया रोधक दवा खाने के बाद बीमार हो गई। सभी को निजी वाहन से इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद 47 छात्राओं को वापस विद्यालय भेज दिया गया, लेकिन उल्टी बंद नहीं के कारण तीन छात्राओं को भर्ती कर लिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। दोपहर 11 से एक बजे तक छात्राओं को दवा खिलाई गई। दवा खाने के एक घंटे बाद सभी छात्राओं ने खाना खाया। इसके बाद एक दो छात्राओं ने सिर में चक्कर आने और उल्टी आने की शिकायत की। इसके बाद 50 छात्राओं ने इस तरह की शिकायत की। अचानक एक साथ इतनी छात्राओं के बीमार पड़ने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए निजी ई रिक्शा बुलाकर सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज किया गया। इलाज के बाद 47 ठीक हो गई, लेकिन उल्टी बंद नहीं होने से तीन को भर्ती कर लिया गया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि दवा खाने के बाद उनकी हालत खराब होना शुरू हुई। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ बी पी सिंह ने बताया कि दवा खाने के बाद किसी किसी को उल्टी आ सकती है। एक छात्रा को देखकर बाकी ने भी बीमार होने की शिकायत की। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इतने दिन से अभियान चल रहा है, किसी तरह की शिकायत नहीं आई। सभी छात्राएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top