आगर मालवा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नलखेड़ा तहसील के ग्राम लसुलड़िया केलवा में शुक्रवार को जहरीली चाय पीने से एक परिवार के 5 सदस्याें की तबीयत खराब हाे गई। सभी काे ईलाज के लिए नलखेड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से हालत गंभीर हाेने पर सभी काे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां सभी उपचाररत है। इधर विभाग को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आमजन को भी खानपान में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम लसुलड़िया केलवा निवासी एक ही परिवार के पानी बाई, हेमलता, कालूराम, श्रेया और लीला बाई ने शुक्रवार सुबह चाय पी। चाय पीने के कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ितों को चक्कर आने लगे, उल्टी होने लगी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत नलखेड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो सभी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव भाटी ने बताया कि चाय में किसी जहरीले पदार्थ के मिश्रण से फूड पॉइजनिंग हुई है। मरीजों में दिख रहे लक्षणों के आधार पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे