मुंबई, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के अमरावती जिले के नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित गोल्डन फाइबर कंपनी में रविवार को दूषित पेयजल से 100 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। इन सभी को अमरावती के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। इस मामले की छानबीन नांदगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित गोल्डन फाइबर कंपनी के मजदूरों को दूषित पानी पीने से अचानक पेटदर्द, मितली होने लगी। इसके चलते करीब 100 से अधिक महिला और पुरुष मजदूरों को तत्काल अमरावती शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कंपनी के पेयजल का सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेज दिया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है। इस घटना से नांदगांव पेठ एमआईडीसी इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां करीब 700 से ज्यादा मजदूर काम करते हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और कंपनी में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव