Chhattisgarh

स्वास्थ्य मितान हड़ताल से वापस लौटे

जिला अस्पताल धमतरी में स्वास्थ्य मितान आयुष्मान कार्ड बनाते हुए।

धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जून माह से वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्य मितान (आयुष्मान मित्र) एक महीने से हड़ताल पर बैठे थे। उक्त हड़ताल को समाप्त कर जिले के स्वास्थ्य मितानों ने पांच नवंबर को ज्वाइनिंग के लिए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जिला अधिकारी को आवेदन सौंपा।

छह नवंबर को जिले के 15 स्वास्थ्य मितानों ने अपने – अपने कार्यालय में ज्वाइनिंग कर आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इनके हड़ताल की वजह से आयुष्मान कार्ड बनाने आम लोगों को भटकना पड़ रहा था। स्वास्थ्य मितानों ने बताया कि जून माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक और मानसिक रूप परेशान थे। एक महीने तक हड़ताल के बाद जून से अगस्त का वेतन दिया गया है। अभी भी दो माह का वेतन लंबित है। जिससे आर्थिक स्थिति दयनीय है। जिला स्वास्थ्य कार्यालय, बी एम ओ कार्यालय और अन्य किसी भी कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाने और अन्य कार्य के लिए शिविर लगाने पर स्वास्थ्य मितान को जीवन दीप समिति के फंड से प्रति शिविर यात्रा भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top