HEADLINES

ट्रेड फेयर में लोगों को आकर्षित कर रहा स्वास्थ्य मंत्रालय का मंडप, 39 स्टालों पर मिल रही उपयोगी जानकारी

स्वास्थ्य पवेलियन में लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते अधिकारी

नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत मंडपम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्यों के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का मंडप लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। 39 स्टालों के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है।

शुक्रवार को मेले के दूसरे दिन लोग इन योजनाओं के लाभ लेने के लिए कई स्टालों में जानकारी प्राप्त करते दिखे। विशेषकर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) को लेकर काफी लोग जानकारी हासिल कर रहे हैं और अपना आभा नंबर बनवा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) जिसके तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को सुनिश्चित करने की योजना के बारे में भी लोग जानकारी हासिल कर रहे हैं।

इस वर्ष का मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ के विषय पर केंद्रित

इस वर्ष का मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ के विषय पर केंद्रित है- एक व्यापक दृष्टिकोण जो मानव, पशु, पौधे और पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य के अंतर्संबंध पर जोर देता है। 39 जानकारीपूर्ण स्टालों के माध्यम से, मंडप स्वास्थ्य सेवा में मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जा रहा है। इनमें यू-विन ऐप लॉन्च, जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण की सुविधा देता है, आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) में अब अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर के साथ 70 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।

इसके साथ इंटरएक्टिव स्क्रीनिंग और इंस्टॉलेशन के माध्यम से आगंतुकों को एचआईवी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए स्क्रीनिंग और परामर्श सत्र में भाग लेने का अवसर मिल रहा है । मंडप में भीष्म क्यूब, स्वदेशी मोबाइल अस्पताल जैसे अभिनव इंस्टॉलेशन भी आकर्षण का केन्द्र हैं, जो वास्तविक दुनिया की सेटिंग में इसके डिजाइन और उपयोगिता को प्रदर्शित करते हैं। इस व्यापक मंडप के माध्यम से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का लक्ष्य ‘एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण के बारे में जागरूकता और समझ फैलाना है।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) कार्ड के कई फ़ायदे हैं। यह एक डिजिटल मेडिकल फ़ाइल है, जिसमें आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी होती है। इसमें आपका इलाज करवाने का इतिहास, बीमारियां, दवाइयां, और एलर्जी की जानकारी होती है। इस कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होता है। इस कार्ड के ज़रिए अपने मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल स्टोर पर रख सकते हैं और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। जब आप अस्पताल जाते हैं, तो आपको अपनी मेडिकल फ़ाइल साथ ले जाने की ज़रूरत नहीं होती। इस कार्ड के ज़रिए आप अपने डॉक्टरों और अस्पतालों के साथ अपने मेडिकल रिकॉर्ड को आसानी से शेयर कर सकते हैं।

क्या है एबी पीएम- जेएवाई

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज की शुरुआत हो चुकी है। इसका लक्ष्य छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है। एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप–अप कवर मिलेगा (जिसे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं)। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top