Chhattisgarh

कई निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों का पालन नहीं

राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के पदाधिकारी निजी अस्पतालों की जांच की मांग करते हुए।

धमतरी, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन जिला धमतरी के पदाधिकारी व सदस्य चार दिसंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित कई निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों का पालन नहीं होने का आरोप लगाकर जांच करने की मांग की है। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संगठन के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा और महामंत्री लक्ष्मी नारायण सोनी ने डिप्टी कलेक्टर बीएस मरकाम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाते हुए बताया है कि, जिले में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निजी अस्पतालों के लिए जारी किए नियमों का कई अस्पतालों में पालन नहीं किया जा रहा है। जिले के कई निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य नियमों के अनुसार सुविधा उपलब्ध नहीं है। कई अस्पताल ऐसे है, जहां आयुष्मान कार्ड में इलाज के बाद भी मरीज के स्वजनों से अलग से नगद राशि की मांग की जा रही है। वहीं दवाईयों के लिए अलग से पैसा लिया जाता है। धमतरी में कई अस्पताल ऐसे भी है, जहां आपरेशन कक्ष के पास गंदगी फैली है। इस लापरवाही से सीधे तौर पर मरीजों के जान का खतरा बना रहता है। इसकी शिकायत मौखिक रुप से धमतरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी से की जा चुकी है, लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मांग की है कि धमतरी जिले के बाहर के उच्च अधिकारियों की टीम बनाकर इन शिकायतों की जांच कराने की मांग की है। वहीं दोषी पाए जाने पर संबंधित निजी अस्पताल के संचालकों एवं उनके संरक्षक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के जिला कोषाध्यक्ष टेमेंद्र सिंह साहू, जिला प्रवक्ता राजेश तिवारी, गणेश्वर पुरी गोस्वामी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top