HEADLINES

समावेशी स्वास्थ्य का रोड मैप तैयार करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया मंथन शिविर का आयोजन 

मंथन शिविर को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा

नई दिल्ली, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । समावेशी स्वास्थ्य के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रोड मैप तैयार करने के मकसद से शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंथन शिविर का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की। इस बैठक का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती, आसानी से सुलभ, गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और व्यापक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लक्ष्यों के लिए एक समग्र, अभिनव और प्रगतिशील रोडमैप तैयार करना है।

जेपी नड्डा ने बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री के विकसितभारत2047 का विजन न केवल हम सभी को मार्गदर्शन दे रहा है, बल्कि हमें ऐसे देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है, जहां नागरिकों को सस्ती, आसानी से सुलभ, गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और व्यापक स्वास्थ्य सेवा मिले।

इन लक्ष्यों के लिए एक समग्र, अभिनव और प्रगतिशील रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज एक मंथन शिविर का आयोजन किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस बैठक में वरिष्ठ नीति निर्माताओं और कार्यान्वयन एजेंसियों ने इस मंथन में भाग लिया और देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बदलाव, सुधार और ऊर्जा लाने वाले विभिन्न विषयों पर उत्साहपूर्वक बहस और चर्चा की।

उन्होंने विश्वास जताया कि इन सत्रों की ऊर्जा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित विकसित भारत को बढ़ावा देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top