शिमला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में रेडियोलॉजिस्ट के कुछ पद रिक्त चल रहे हैं। राज्य सरकार जल्द 32 रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक बलबीर वर्मा के सवाल के जवाब में शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि चौपाल के नेरवा खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द ठीक कर दिया जाएगा और यहां पर रेडियोलॉजिस्ट की भी नियुक्ति कर दी जाएगी।
विधायक जीतराम कटवाल के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने झंडुत्ता में सीटी स्कैन की मशीन का टेंडर कर दिया है जल्द यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि चंबा में कृषि विभाग में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा और जो पोस्ट यहां से शिफ्ट की गई है उसे भी वापस किया जाएगा। कृषि मंत्री ने विधायक हंसराज के सवाल के जवाब में यह बात कही। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार मांग के अनुरूप ही खरीफ और रबी के बीज के टेंडर करती है। उन्होंने कहा कि यहां पर किसानों-बागवानों को मांग के अनुरूप बेमौसमी सब्जियों के बीज भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा