गुवाहाटी, 23 मई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री अशोक सिंघल शुक्रवार को जनता भवन स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में एक विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वे सरोगेसी प्रक्रिया के लिए पात्र पाए गए आवेदकों के बीच सरोगेसी सर्टिफिकेट का वितरण करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया है ताकि सरोगेसी से जुड़ी प्रक्रिया को पारदर्शी, कानूनी और सुगम बनाया जा सके। सरोगेसी (किराए की कोख) कानून के तहत अब किसी भी दंपती को यह प्रक्रिया अपनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से पूर्व स्वीकृति लेनी होती है। प्रमाणपत्र उसी प्रक्रिया के तहत जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सरोगेसी को लेकर जागरूकता बढ़ाने और इच्छुक दंपतियों को सही मार्गदर्शन देने के लिए एक हेल्पडेस्क और परामर्श प्रणाली भी शुरू की है। इस पहल के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सरोगेसी कानून का सही तरीके से पालन हो और इसमें किसी प्रकार की शोषण की आशंका न रहे।
मंत्री सिंघल ने पहले भी कहा है कि राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करते हुए सरोगेसी को नियमन में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज के इस कार्यक्रम को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
