Assam

स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने स्वास्थ्य निदेशालय की संगठनात्मक संरचना और विभाग के महत्वपूर्ण कामकाज की समीक्षा की

गुवाहाटीः स्वास्थ्य निदेशालय (परिवार कल्याण) की संगठनात्मक संरचना और विभाग के महत्वपूर्ण कामकाज की समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वास्थ मंत्री अशोक सिंघल।

गुवाहाटी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल ने शनिवार को जनता भवन स्थित अपने कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य निदेशालय (परिवार कल्याण) के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की। विभाग के अंतर्गत विभिन्न शाखाएं जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम; आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य निदेशालय आदि बजट आवंटन और व्यय, बजट प्रस्तावों और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को विभाग के अंतर्गत प्रत्येक निदेशालय की संगठनात्मक संरचना, अधिकृत और तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या, उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों आदि का विश्लेषण करने और कार्यबल आवश्यकताओं के अनुसार ऐसे संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य निदेशालय (परिवार कल्याण) और आयुष निदेशालय की महत्वपूर्ण गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशालय (परिवार कल्याण) को सार्वभौमिक टीकाकरण के तहत 100 प्रतिशत लक्ष्य समूह को प्राथमिकता के रूप में शामिल करने और गर्भवती महिला और बच्चे का 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस संबंध में, यू-विन पोर्टल उनसे संबंधित सभी सूचनाओं को निष्पक्ष रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने राज्य में जापानी एन्सेफलाइटिस टीकाकरण के माध्यम से अधिक जिलों को कवर करने पर भी जोर दिया। वहीं, आयुष निदेशालय और राष्ट्रीय आयुष मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने आयुष निदेशक को राज्य के कम से कम 100 आयुष मंदिरों में योग प्रशिक्षण और जागरूकता का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top