HimachalPradesh

स्वास्थ्य मंत्री ने सवा चार करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए

Dr. Shandil

सोलन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने रविवार को लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नगर निगम सोलन क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग 04.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए हैं ।

डॉ. शांडिल ने 1.71 करोड़ रुपए से विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने 18.23 लाख रुपए से निर्मित प्राथमिक विद्यालय नडोह की ओर नाले के निर्माण एवं पेवर बिछाने के कार्य का तथा नडोह मार्ग से अनुराधा के घर तक लगभग 05 लाख रुपए से निर्मित सीढ़ियों के रास्तें का लोकार्पण किया।

उन्होंने 43.63 लाख रुपए से निर्मित नगर निगम सोलन के मुख्य जलापूर्ति भण्डारण टैंक की छत का लोकार्पण किया। उन्होंने लगभग 20 लाख रुपए से निर्मित पुराने उपायुक्त कार्यालय से सनी साईड पार्क तक सड़क के रखरखाव व पेवर बिछाने के कार्य, लगभग 04.30 लाख रुपए से निर्मित वार्ड नम्बर 12 के प्रवेश द्वार, लगभग 7.19 लाख रुपए से निर्मित एम्बुलेंस मार्ग सनी साईड पर पेवर बिछाने के कार्य तथा लगभग 5.18 लाख रुपए से निर्मित वार्ड नम्बर 12 में सैनिक विश्राम गृह से अमित अपार्टमेंट तक सड़क पर पेवर बिछाने के कार्य का लोकार्पण किया।

डॉ. शांडिल लगभग 21.25 लाख रुपए लागत से निर्मित जवाहर पार्क वार्ड नम्बर 06 में ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग 46.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित नगर निगम कार्यालय सोलन में बैठक सभागार व महापौर कार्यालय का लोकार्पण किया।

डॉ. शांडिल ने लगभग 26.21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने वार्ड नम्बर 08 में 10.83 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जौणाजी मार्ग से धाली, नडोह के लिए मार्ग की आधारशिला रखी।

उन्होंने चौरीघाटी में 99 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नए जलापूर्ति भण्डारण टैंक तथा वार्ड नम्बर 11 के शामती में साईं मंदिर के समीप 68 लाख रुपए से निर्मित होने वाले नाले के तटीकरण की आधारशिला रखी।

सैनिक कल्याण मंत्री ने 30 लाख रुपए से निर्मित किए जाने वाले बाई पास सपरुन पर शहीद स्मारक पार्क, लगभग 26.24 लाख रुपए से निर्मित की जाने वाले वार्ड नम्बर 14 के बाई पास सपरुन के शहीद स्मारक पार्क में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण, 20 लाख रुपए से निर्मित किए जाने वाले बाई पास सपरुन पर पैदल पथ के निर्माण कार्य तथा 08.08 लाख रुपए से लगभग बाई पास सपरुन में पार्किंग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top