Haryana

स्वास्थ्य निदेशक ने छोड़ी सरकारी नौकरी, कर सकते हैं राजनीतिक पारी की शुरुआत

डाॅ कृष्ण कुमार

रेवाड़ी जिले की बावल सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा

चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस चुनाव के दौरान यह दूसरे अधिकारी हैं जिन्हाेंंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले गुरुग्राम के भोंडसी जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। सांगवान भाजपा की टिकट पर दादरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

मंगलवार काे हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ सर्विसेज के निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. कृष्ण कुमार ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया हैं। डॉ. कृष्ण कुमार के रेवाड़ी जिले की बावल सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। यहां से मौजूदा विधायक और नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल की टिकट खतरे में है। भाजपा ने पहली सूची में इस सीट को होल्ड पर रखा है। संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवाराें की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है। इस सूची में बावल सीट से भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है।

रेवाड़ी जिले के गांव भटेड़ा के रहने वाले डॉ. कृष्ण कुमार रेवाड़ी सहित प्रदेश के कई जिलों में सीएमओ के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वह पंचकूला स्थित स्वास्थ्य विभाग में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के रूप में थे। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बावल सीट से कृष्ण कुमार को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि इस्तीफा स्वीकार होते ही डॉ. कृष्ण कुमार भाजपा में शामिल हाेंगे। बातचीत में कृष्ण कुमार ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने की बात स्वीकार की हैं। भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि एक बार इस्तीफा स्वीकार हो जाए उसके बाद आगे की जानकारी देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top