HimachalPradesh

राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर स्वास्थय  विभाग ने शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण 

नाहन, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । 20 फरवरी को राष्ट्रिय कृमि दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें एक वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल दी जाएगी और 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसी अभियान को लेकर नाहन में स्वास्थय विभाग ने सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमे उन्हें दवा के देने के तरीकों सहित इस अभियान बारे बताया गया।

इस शिविर में 125 शिक्षकों ने भाग लिया। खंड स्वास्थय अधिकारी डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में गोली देने की विधि व गोली देने के बाद बच्चे की निगरानी करने व यदि उन्हें थकान महसूस होती है या उलटी आती है तो कैसे उससे निबटना है बताया गया।

डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 1 ,72 ,526 युवाओं व बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी जबकि 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 40, 204 बच्चों की विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

डॉ मोनिशा ने बताया कि अभी हाल ही में डब्यूएचओ की टीम ने नाहन के ग्रामीण क्षेत्र से स्टूल के सैंपल भी लिए हैं जिसमे पता चलेगा कि एल्बेंडाजोल की खुराक से क्या लाभ हो रहा है।

उन्होंने सभी से अनुरोध भी किया कि 20 फरवरी को इस दवा की खुराक जरूर लें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top