Uttar Pradesh

स्वास्थ्य विभाग लोगों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए : बृजेश पाठक

सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

मुरादाबाद, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आम लोगों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। किसी प्रकार के सामान की कमी होने पर उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करें। मुरादाबाद सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। यहां अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

डिप्टी सीएम नेबैठक में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदुओं पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि आम जनमानस के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षय रोगियों के मामले में जनप्रतिनिधियों को जोड़ें। विधायक, एमएलसी और मेयर क्षय रोग के मरीजों को गोंद लें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top