Uttar Pradesh

देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुरादाबाद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जिला अस्पताल के एमसीएच विंग महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में तैयार 50 बेड और 10 बेड का आइसीयू।

–जनपद में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो उपचार की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में उपलब्धः सीएमओ

मुरादाबाद, 05 जून (Udaipur Kiran) । देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय मुरादाबाद (जिला अस्पताल) के एमसीएच विंग महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में 50 बेड और 10 बेड का आइसीयू तैयार कर लिया गया है। आक्सीजन प्लांट भी चालू है। जांच के लिए कोई मरीज आता है तो उसकी भी जांच होगी। मशीन और जांच किट स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जनपद में यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो उपचार की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में है।

इस बार कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बहुत कम है। इसमें सबसे अधिक वह लोग चपेट में आ रहे हैं जो पहले से बीमार हैं। फिलहाल मुरादाबाद मंडल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं। कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। बल्कि सभी के बीच है। जरूरत है तो सतर्क रहने की। सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। मास्क लगाकर निकलें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट, महिला अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन, मूंढापांडे, शरीफनगर, ठाकुरद्वारा, कुंदरकी में 350 लीटर प्रति मिनट में आक्सीजन प्लांट लगे हैं। इन्हें संचालित कर रखा है। इसके अलावा आठ सीएचसी-पीएचसी पर 132 आक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर प्रति मिनट वाले हैं। कोविड एल-टू में पांच लीटर प्रति मिनट आक्सीजन देने वालें कंसंट्रेटर आपात स्थिति के लिए रखे हैं।

वहीं पैथलैब की मशीनों को भी कोविड जांच के लिए चेक कर लिया गया है। अस्पतालों के स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिससे अगर कोई आपात स्थिति बनती है तो स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा सकती है। वहीं सीएमएसडी स्टोर में लाखों किट कोरोना की जांच के लिए रखी है। किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।

वहीं मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुरादाबाद मंडल में अभी किसी भी संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है। यहां का कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो उपचार की पूरी व्यवस्था अपने पास है। 50 बेड नई बिल्डिंग में हैं। 10 बेड का आइसीयू भी हमारे पास है। जरूरत पड़ने पर संचालित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top