Uttar Pradesh

कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

Rashtriya kishor swasthya ka manchan
Rashtriya kishor swasthya ka manchan

हरदोई, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच अभियान के तहत कस्तूरबा बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में 89 छात्राएं उपस्थित रहीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया ताे कुछ बच्चों के सिर, कान में दर्द की शिकायत मिली। विभाग ने सभी बालिकाओं को पेट में कीड़े की दवाएं वितरित की।

इस अवसर पर डॉ रागिनी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष सम्बन्ध है। अतः सभी को सफाई को जीवन पद्धति का हिस्सा बनाना चाहिए। छात्राओं को भ्रूण हत्या एवं बेटियों मान सम्मान के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। कोथावा सीएचसी के स्वास्थ्य टीम में डॉ नीतू सिंह, डॉक्टर विनीत वर्मा, स्टॉफ नर्स रागनी, फूलचंद, अनामिका फार्मासिस्ट, अर्श काउंसलर सीमा शुक्ला शामिल रहें। विद्यालय की वार्डन अंजू त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top