Haryana

कैथल के आर्य समाज स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

चिकित्सक को सम्मानित करते हुए क्लब के पदाधिकारीगण।

कैथल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कैथल के ईगल्स क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भारत अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों का एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आर्य समाज स्कूल कैथल में लगाया गया। कार्यक्रम में भारत अस्पताल के डॉ. आयुष सिंह ने अध्यक्षता की तथा शिविर में लगभग 160 विद्यार्थियों का सामान्य चेकअप किया व बच्चों को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई।

डॉ. आयुष सिंह (एमबीबीएस, एमडी, बाल रोग विशेषज्ञ) ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से अवगत कराया। डॉ. आयुष ने बच्चों का आह्वान किया कि वे पोषक आहार लें और जंक फूड से बचते हुए सामान्य व्यायाम की तरफ झुकाव रखें। ईगल्स क्लब के प्रधान अरविंद चावला ने बच्चों को आसपास सफाई रखने और खानपान के बारे में सचेत किया और बाहरी भोजन से परहेज करने को कहा।

कार्यक्रम संयोजक सुभाष कथूरिया ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय बताए। शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा रानी, अनिल माटा, किरण लूथरा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आयुष सिंह को ईगल्स क्लब और स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुभाष कथूरिया, तुलसी मदान, देवेंद्र बजाज, संजय सेतिया व गुलशन थरेजा मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top