गुवाहाटी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यव्यापी ‘स्वास्थ्य सेवा उत्सव-3’ का कामरूप (मेट्रो) जिले में आज सफल समापन हुआ। यह उत्सव 3 दिसंबर से शुरू हुआ था और इस बार भी तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कुल 56 स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया गया।
कार्यक्रम में एक जिला चिकित्सालय, एक सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, दो पहली रेफरल इकाई (एफआरयू), 47 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 उप-स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का मूल्यांकन किया गया। बाह्य मूल्यांकनकर्ताओं की दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बाह्य मूल्यांकनकर्ता के रूप में इन 56 स्वास्थ्य केंद्रों का आकलन किया।
पश्चिम गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेंद्र नारायण कलिता ने स्वास्थ्य सेवा उत्सव में भाग लेते हुए धीरेनपारा पहली रेफरल इकाई का निरीक्षण किया। वहीं, असम के पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बाह्य मूल्यांकनकर्ता के रूप में सोनापुर जिला चिकित्सालय का दौरा किया। असम के नागरिक सुरक्षा निदेशक हरमीत सिंह ने भी धीरेनपारा पहली रेफरल इकाई का निरीक्षण किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत प्रतिनिधि डॉ. हार्डले डी ग्रेव और उनकी टीम ने भी कार्यक्रम के अंतर्गत गुवाहाटी के शराबभट्ठी शहरी स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया।
कार्यक्रम में बाह्य मूल्यांकनकर्ता के रूप में असम सरकार के अपराध जांच विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता, भारतीय वन सेवा के मुख्य वन संरक्षक डॉ. बिनय गुप्ता, असम सरकार के अनुबंध कार्यान्वयन विभाग की सचिव नीरा दौलागप्पु, असम वन विद्यालय के संचालक डिम्पी बोरा, वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी अनीसुर रहमान, अशोक देव चौधरी और शैलेन दास, श्रमिक कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव अनामिका तिवारी और खाद्य वितरण व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की संयुक्त सचिव संगीता सैकिया सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, जिला आयुक्त सुमित सात्तावान और जिला विकास आयुक्त परिजात भुइंया सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बाह्य मूल्यांकनकर्ता के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम के मिशन संचालक डॉ. लक्ष्मणन एस, कार्यकारी संचालक डॉ. मनोज चौधरी और विशेष कार्य अधिकारी पंकज सामोई ने भी कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
‘स्वास्थ्य सेवा उत्सव-3’ का यह चरण कामरूप (मेट्रो) जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिससे आने वाले समय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर