

बलरामपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधा आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रही है।
जहां ग्राम चुनचुना एवं पचपेड़ी पारा में आज बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौसमी बिमारी सर्दी खांसी, रक्त चाप, डायबिटिज, पेट दर्द, के कुल 60 मरीजों को जांच उपरान्त निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही तीन गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया गया एवं 15 छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र इदरीपाठ के अधिकारी-कर्मचारी एवं मितानिन का सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
