Uttar Pradesh

गौ सेवा से स्वास्थ्य और समृद्धि,  संत आनंद गोपाल ने बताया लाभ

हलिया स्थित पंचायत भवन के पास  प्रवचन देते स्वामीआनन्द गोपाल।

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कस्बे के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित पंचायत भवन पर रविवार को आयोजित गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा में संत आनंद गोपाल ने गौ सेवा के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। यह यात्रा हल्दीघाटी से भारत भर में चल रही है। स्वामी जी ने बताया कि गौ माता की सेवा से न केवल शारीरिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है, बल्कि घर बैठे 33 कोटि देवताओं की पूजा का फल भी प्राप्त होता है।

स्वामीजी ने गौ सेवा को मंदिर और अस्पताल जाने की आवश्यकता से मुक्त करने वाला बताया। साथ ही गाय की डिलीवरी के समय बछड़े का मुंह जैसे ही बाहर आता है, उसी समय नौ बार परिक्रमा करने से अच्छे पति और पत्नी मिलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गाय के गोमूत्र को छानकर पीने और गाय के छाछ और दूध का सेवन करने से शरीर में कोई भी बीमारी नहीं होती।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top