मुरादाबाद, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख रजत ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि उन्हे आज दोपहर सूचना मिली कि थाना कुन्दरकी के ऊंचाकानी गांव के पास गागन नदी के मरघट पर गौ वंश के अवशेष पड़े हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर के साथ मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर 6 गौवंशीय पशुओं के शीश व अन्य अवशेष मिले। थाना कुंदरकी इंस्पेक्टर प्रदीप सेहरावत ने बताया कि मामले में विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों की ओर से तहरीर मिल गई और घटना की जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रजत ठाकुर ने बताया कि पास गागन नदी के मरघट पर मिले गौवंशीय अवशेष को आज शाम पुलिस एवं नगर पंचरायत की मदद से गड्ढा कर विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर बजरंग दल के नवनीत, शुभम, अश्विनी, सचिन, सुधांशु, गोविंदा, सोनू, रितिक, अजय, सचिन, राहुल वअंकित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल