Uttar Pradesh

मुख्यालय मध्य वायु कमान ने मनायी भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ

श्रद्धांजलि

प्रयागराज, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यालय मध्य वायु कमान में मंगलवार को भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ अत्यंत जोश व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री तथा वायु सेनाध्यक्ष द्वारा जारी संदेशों को पढ़कर सुनाया गया।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने मध्य वायु कमान युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।

पीआरओ ने बताया कि तदुपरान्त, वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ने वायुसेना कार्मिकों तथा सिविलियनों को निष्ठा की शपथ दिलाई। अपने संदेश में उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों, वायुयोद्धाओं, अग्निवीरों, एनसी(ई), डीएससी के जवानों, सिविलियन कार्मिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी व अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने आंतरिक्ष सुरक्षा के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण व मानसिकता, हादसों-दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग पर बल दिया। वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ ने अदम्य लड़ाकू बल को बनाये रखने के लिए परिचालनात्मक उत्कृष्टता, कार्मिकों के शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस पर भी ज़ोर दिया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top