काैशाम्बी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कौशाम्बी जनपद में ट्रैक्टर के साथ धान कूटने वाली मशीन लेकर निकले युवक की ट्रैक्टर के सॉफ्ट में गमछां फस जाने से पलक झपकते ही सिर धड़ से अलग हो गया। परिजन देखते रह गये।
महेवाघाट थाना अंतर्गत नौबस्ता गांव के राम मोहन निषाद पुत्र नन्हा निषाद (40) अपने परिजनों के जीवीकोपार्जन के लिए ट्रैक्टर द्वारा संचालित होने वाली धान कुट्टी मशीन खरीद गांव-गांव घूम कर धान कुटाई का कार्य किया करता था। आज दोपहर लगभग 12 बजे वह धान कूटने के लिए घर से निकला था कि घर के बगल ही एक किसान का धान कूटने लगा। लगभग आधा धान कूट ही पाया था की गले में बंधा गमछा अचानक ट्रैक्टर की सॉफ्ट में फंस गया और पलक झपकते ही राम मोहन का सिर धड़ से अलग हाेकर लगभग 4 फीट दूर जा गिरा। परिजन सहित अन्य लोग देखते ही रह गए, कोई कुछ कर ना पाया। परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / Ajay Mishra