Haryana

कैथल में हेड मास्टर ने जेबीटी टीचर को साथियों से पिटवाया

अस्पताल में दाखिल जेबीटी टीचर राजेश कुमार

स्कूल में अतिरिक्त काम करने को लेकर था दोनों में विवाद

जेबीटी टीचर अस्पताल में भर्ती हेड मास्टर पर लगाए गंभीर आरोप

कैथल, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिशनपुरी स्कूल के हेड मास्टर और जेबीटी अध्यापक के बीच मारपीट हो गई। जेबीटी टीचर राजेश का आरोप है कि हेड मास्टर ने उसे साथियों के साथ मिलकर पिटवाया। घायल जेबीटी टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

कैथल के सरकारी अस्पताल में दाखिल जेबीटी टीचर राजेश कुमार ने बताया कि हेड मास्टर सुनील कुमार अक्सर उसके ऊपर अतिरिक्त काम करने का दबाव डालते रहते थे। गुरुवार को इसी मसले पर दोनों के बीच में आपस में तकरार हो गई थी और उसने अतिरिक्त काम करने से मना कर दिया था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद शाम को जब वह अपने घर जा रहा था तो रास्ते में हेड मास्टर सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हेडमास्टर सुनील कुमार का आरोप है कि राजेश कुमार अक्सर स्कूल से गैरहाजिर रहते हैं और जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

पूंडरी थाना के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि राजेश ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर रपट दर्ज कर ली गई थी। शुक्रवार को राजेश कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती हो गया। जिसकी सूचना पर हवलदार अयूब खान को उसके बयान दर्ज करने के लिए कैथल भेजा गया है। हेड मास्टर सुनील ने भी राजेश के खिलाफ शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top