CRIME

चरित्र सत्यापन जारी करवाने के लिए हैडकांस्टेबल ने ली दो हजार की रिश्वत

jodhpur

जोधपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जोधपुर टीम ने बालेसर थाने के हैडकांस्टेबल को दो हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने परिवादी से चरित्र सत्यापन जारी कराने के एवज में यह राशि मांगी थी। शिकायत मिलने पर ब्यूरो की टीम ने सत्यापन करवाया और आज उसे ट्रैप करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर ने बताया कि एक परिवादी ने शिकायत दी कि बालेसर थाने के हैडकांस्टेबल वजनाराम द्वारा उससे चरित्र सत्यापन के लिए दो हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज एसीबी की जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव मय टीम के ट्रेप कार्रवाई हुए आरोपित हैडकांस्टेबल वचनाराम परिवादी से दो हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उससे अग्रिम पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top