CRIME

चौरासी थाने का हेड कांस्टेबल सात हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

एसीबी टीम की गिरफ्त में रिश्वत का आरोपित हैड कांस्टेबल

डूंगरपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर ने चौरासी थाने के हैड कांस्टेबल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित हैड कांस्टेबल ने परिवादी के छोटे भाई की लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर ठोस कार्रवाई करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत राशि की मांग की थी।

एसीबी उपाधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ने 4 जुलाई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय डूंगरपुर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके छोटे भाई की पुत्री को आरोपित महिपाल पुत्र डूंगर निवासी माल थाना चौरासी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था जिसमें ठोस कार्रवाई करने के बदले में हैड कांस्टेबल कारूलाल पुत्र देवजी यादव दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी कार्यालय द्वारा नियमानुसार रिश्वत राशि की मांग का सत्यापन 16 जुलाई मंगलवार को कराया गया। मांग सत्यापन के दौरान आरोपित कारूलाल ने सात हजार रुपये में सौदा तय किया। कार्रवाई के दौरान आरोपित हैड कांस्टेबल कालूलाल ने परिवादी से सात हजार रुपये रिश्वत लेकर उसके कार्यालय की टेबल दराज में परिवादी द्वारा पेश रिपोर्ट के बीच में रख दिए जिस पर टीम द्वारा आरोपित के बताये अनुसार राशि बरामद की गई। फिलहाल एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / संतोष व्यास / संदीप

Most Popular

To Top