CRIME

बिहार के लखीसराय में मुखिया और पैक्स सदस्य की गोली मारकर हत्या

पटना, 18 जून (Udaipur Kiran) ।बिहार में लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपुर रामंचन्द्ररपुर गांव में मंगलवार देर रात अपराधियों ने मुखिया और पैक्स सदस्य प्रतिनिधि को गोलियों से छलनी कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान ओलीपुर निवासी अनिल सिंह के पुत्र चंदन कुमार और अरविंद कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। अनिल सिंह के पुत्र चंदन कुमार अपने ही गांव के मुखिया थे और अरविदं कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार पैक्स के सदस्य थे।दोनों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी।

घटना उस वक्त हुई जब मंगलवार मध्य रात्रि को दोनों साथ में श्राद्धकर्म से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हनुमान गली के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो अपराधी मौके से फरार हो गए थे।

परिजनों ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाए। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top