Uttar Pradesh

खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी तभी वो आगे बढ़ेंगे : राज्यमंत्री

हमारी सरकार ने 490 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरीः राज्यमंत्री

अयोध्या, 02 मई (Udaipur Kiran) । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में आयोजित 22वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद महोत्सव के शुभारम्भ पर शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिश चंद्र यादव कहा कि खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी तभी वो आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि खेल की गतिविधि से जुड़कर युवा आगे बढ़ रहे हैं। यह सरकार खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक आहार, खेल सुविधाएं, स्पोर्टस सेंटर उपलब्ध कराने का काम कर रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाकर 4 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। प्रदेश की योगी सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचयातों के अंदर खेल के मैदान को विकसित करने का काम किया है।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति ने युवाओं में एक नई उड़ान भरने का काम किया है। सरकार पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य रही है। सरकार ने नया इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती 490 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top