Uttar Pradesh

खुशियों की महफिल में तनाव को कहा अलविदा!

नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी ग्राउंड पर शनिवार को ‘अलविदा तनाव’ कार्यक्रम

मीरजापुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी ग्राउंड पर शनिवार को ‘अलविदा तनाव’ कार्यक्रम के दूसरे दिन खुशियों की बयार बहती रही। उमंग, उत्साह और सकारात्मकता से भरे इस आयोजन का मुख्य विषय था—‘खुशियों का उत्सव’। सैकड़ों लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया और तनाव को विदा कर उत्साह को अपनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य वक्ता तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, बलदेव पीजी कॉलेज वाराणसी के प्राचार्य डॉ. रविंद्र द्विवेदी, आर्यावर्त बैंक के डीआरएम योगेश खंडेलवाल और सेवा केंद्र प्रभारी बिंदु दीदी उपस्थित रहे। स्कूली बच्चियों के मनमोहक नृत्य ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।

ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए पांच अनमोल सूत्र साझा किए— सोच बदलो, दुनिया बदल जाएगी, हर परिस्थिति में कुछ अच्छा देखने की आदत डालें। आभार व्यक्त करें– जो हमारे पास है, उसके लिए कृतज्ञ रहें, यही सच्ची खुशी है। मैं श्रेष्ठ हूं का भाव रखें– अपनी खूबियों को पहचानें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। वर्तमान में जिएं– बीते कल की चिंता छोड़कर आज को पूरी तरह जीने की कोशिश करें और ध्यान और योग अपनाएं– मानसिक शांति और आंतरिक शक्ति के लिए ध्यान और योग करें।

भारतीय संस्कृति के रंग में सजा उत्सव

कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तिलक से किया गया, और जब 400 रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, तो पूरा माहौल खुशियों से भर गया।

स्वास्थ्य, ज्ञान और उत्साह का संगम

कार्यक्रम स्थल पर एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहां जरूरतमंदों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। साथ ही, पुस्तक स्टॉल भी लगाए गए, जहां ‘अलविदा तनाव’ सहित कई प्रेरणादायक पुस्तकें मात्र 5 से 50 रुपये में उपलब्ध थीं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top