— दिया डिप्टी ब्रांच मैनेजर का पद, 04 चार लाख 20 हजार का वार्षिक पैकेज
वाराणसी,04 जनवरी (Udaipur Kiran) । करौंदी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में शनिवार को काशी सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। दो दिवसीय रोजगार मेले के उद्घाटन के बाद एचडीएफसी बैंक ने मीनल ओझा नामक महिला अभ्यर्थी को 04 चार लाख 20 हजार के वार्षिक पैकेज पर चयनीत किया। मेले में सर्वाधिक पैकेज देने वाले बैंक प्रबंधन ने मीनल को डिप्टी ब्रांच मैनेजर पद के लिए चुना।
रोजगार मेले में पूरे दिन सेवायोजित अभ्यर्थियों की संख्या 8381 रही। पिछले साल इस मेले में 11,200 युवाओं को रोजगार मिला था। सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनी रैनस्टेंट, लखनऊ(144) रही। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 12966 रही। कुल 203 कंपनियों ने पहले दिन भागीदारी की। मेले में कुल पंद्रह हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही अभ्यर्थी मेले में पहुंचे। मेले में युवाओं को 1,80,000 से 6,00,000 तक का सालाना पैकेज मिलेगा। मेला के पहले दिन रोजगार पाने वाले सामनेघाट निवासी अभिजीत रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस पहल से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। भुल्लनपुर निवासी विष्णु बरनवाल ने कहा कि इस रोजगार मेला के माध्यम से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। केशरीपुर निवासी विवेक मिश्रा ने कहा कि मुझे मेरी योग्यता के अनुसार एक अच्छी नौकरी मिल गई है। इसके लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। लंका निवासी प्रदीप यादव ने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से हम युवाओं को सिर्फ नौकरी ही नहीं आत्मसम्मान और आत्मनिर्भता का भाव भी मिल रहा है। मेले के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीडीओ, प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, स्थानीय जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद राय, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी