
अश्लील गानों से करे परहेज और श्री रामनवमी की सुचिता को बनाए रखें : मनीष
रामगढ़, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ कैंट के विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के बीच पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासित तरीके से श्री रामनवमी पर्व को मनाने तथा परंपरागत अस्त्र और शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने नशापान से परहेज करने और अश्लील गीत नहीं बजाते हुए श्री रामनवमी की सुचिता को बनाए रखने का निर्देश दिया।
विदेशों में होती है हजारीबाग रामनवमी की चर्चा
हजारीबाग में श्रीरामनवमी पर निकलने वाले शोभा यात्रा पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि अब इसकी चर्चा विदेश में होती है। वहीं उन्होंने बताया कि पहले के समय में और अब के समय में मनाए जाने वाले श्रीरामनवमी के प्रदर्शन पर काफी अंतर देखने को मिलता है। उन्होंने श्री रामनवमी पर्व को भव्य रूप देने और आकर्षक झांकी निकालने की सलाह दी।
कार्यक्रम में यह लोग थे शामिल
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रंजीत कुमार सिन्हा, रणंजय कुमार, संजय सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, धनंजय कुमार पुटुस, श्री श्री रामनवमी समिति रामगढ़ अध्यक्ष धर्मेन्द्र साव भोपाली ने भी उपस्थित अखाड़ों के प्रमुख लोगों के बीच अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी एवं जिला मंत्री व रामगढ़ कैंट मण्डल सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
