चित्तौड़गढ़, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को निर्माणाधीन हज़ारेश्वर पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूआईटी और नगर परिषद के अधिकारियों से पुलिया के बारे में फीडबैक लिया। विधायक ने यूआईटी व नगर परिषद के अधिकारियों को पुलिया का काम शीघ्र पूरा करने और इसे सुचारू रूप से आमजन के लिए शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं।
यहां निरीक्षण के बाद विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बताया कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जमीनी विवाद के चलते लंबे समय से इस हजारेश्वर महादेव पुलिया का काम अटका हुआ था। हम सभी ने मिल कर बातचीत के जरिए इसका समाधान करवा कर पुलिया का काम शुरू करवाया। पुलिया का काम पूरा होने के बाद इस पुलिया का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उद्घाटन करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित बोर्ड कि गलत नीतियों के चलते बंद पड़ी रेलवे फाटक के समीप चौपाटी का जो निर्माण करवाया है वह पूरी तरह से गलत और अवैध है। इसमें सभापति ने आम जनता का करोड़ो रुपये उलझा दिए है। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है, जो कि कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने शहरी क्षेत्र में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी शीघ्रता से चालू करने के लिए नगर परिषद और यूआईटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने कहा कि चित्तौड़गढ़ शहर को सुंदर बनाने के लिए शहर में सभी सार्वजनिक जगह पर रंग रोगन करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सरकारी भवनों पर भी रंग रोगन करवाए जा रहे हैं, जिससे कि शहर सुंदर लगे। उन्होंने कहा कि कपासन चौराहे से मानपुरा तक ओवरब्रिज का काम भी शीघ्रता से शुरू किया जाएगा। इसके लिए एनआईटी और टैंडर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी माह में कई नई सौगातें मिलेगी और इसमें धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेंद्र झंवर, भोलाराम प्रजापत, राजन माली, भरत जागेटिया, विनीत तिवारी सहित यूआईटी, नगर परिषद अधिकारियों के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल