
हिसार, 6 मई (Udaipur Kiran) । जिले के बरवाला पुलिस थाना में कार्यरत हवलदार रिछपाल
सिंह का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मात्र 39 वर्षीय रिछपाल सिंह का पोस्टमॉर्टम नागरिक
अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पैतृक गांव सनियाना में उनका अंतिम संस्कार
किया गया जहां सैंकड़ों लोगों ने उन्हें विदाई।
मिली जानकारी के अनुसार रिछपाल सिंह जिला फतेहाबाद के गांव सनियाना के रहने
वाले थे और वर्ष 2011 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। अपने सेवाकाल
में वे उकलाना थाने में छोटे मुंशी और एमएससी के रूप में, फिर अग्रोहा और आदमपुर थानों
में सेवाएं दे चुके थे। वर्तमान में वे बरवाला थाने में हवलदार व जांच अधिकारी कार्यरत
थे। मंगलवार सुबह वे रोजाना की तरह थाना परिसर स्थित पार्क में टहल रहे थे, तभी अचानक
उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वे गिर पड़े। थाने में मौजूद कर्मियों और स्थानीय
लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिछपाल सिंह अपने पीछे पत्नी मनप्रीत और चार वर्षीय बेटे अर्बज्योत को छोड़ गए हैं।
वे चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
