Uttar Pradesh

हॉवर्ड बंधे स्थिति तहखाना में चल रही कचरी फैक्ट्री पर फूड विभाग ने की छापेमारी, एक्सपायरी तेल और प्रतिबंधित रंग बरामद

*फैक्ट्री में गंदगी देखकर भड़के अधिकारी*
*फैक्ट्री में गंदगी देखकर भड़के अधिकारी*

गोरखपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम पूरी तरह से एक्शन मोड में दिख रही है। टीम ने बृहस्पतिवार को शाम 4:00 बजे गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के चैन सिंह मंदिर के पास एक कचरी फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन मंजिले भवन में चल रहे फैक्ट्री के तहखाना के अंदर रंगीन कचरी को तैयार किया जा रहा था, फैक्ट्री के अंदर गंदगी देखकर अधिकारी भड़क गए। एक्सपायरी डेट की रिफाइंड पाया गया, टीम ने नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेज दिया है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य और त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए फ़ूड विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है आज चैन सिंह मंदिर के पास एक कचरी फैक्ट्री में कार्रवाई की गई। फैक्ट्री के अंदर गंदगी पाया गया और कलर का इस्तेमाल करके कचरी तैयार की जा रही थी। सरकार ने सभी प्रकार के कलर चाहे खाने वाले रंग हो या अन्य किसी प्रकार के कलर पर प्रतिबंध लगाया है। यह कलर सेहत के लिए हानिकारक है। तीन साल पुराना एक्सपायरी रिफाइंड मिला है। फैक्ट्री से पांच नमूने संग्रहित का प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है। कंपनी संचालक को साफ सफाई रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है और हिदायत दी गई है कि प्रोडक्ट को तैयार करने से पहले उसकी जांच करा लें इसके बाद काम शुरू करें। कार्रवाई के दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top